
सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया तिहरा हत्याकांड के आरोपित के तीन गाड़ियों की जांच पुलिस ने की। इस दौरान गाड़ियां ओवरलोडेड पाई गई। जिस पर 26 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। यह कार्रवाई खनन विभाग के टीम ने की है। भगवानपुरहाट थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर रोड स्थित मलमलिया चौक के पास जिला प्रशासन ने शनिवार की शाम अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की। खनिज एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने जांच अभियान चलाकर तीन ओवरलोडेड गिट्टी लदे वाहनों को जब्त किया और 26 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका।इस मामले में वाहन मालिकों और चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब्त गाड़ियां मलमलिया चौक पर 4 जुलाई को हुए तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी की बताई जा रही हैं। ऐसे में प्रशासन अब इस मामले की भी गहराई से जांच कर रहा है। यह संयुक्त जांच अभियान खनिज विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार, सहायक परिवहन पदाधिकारी अर्चना कुमारी, खान निरीक्षक नवीन कुमार और भगवान्पुरहाट थाना पुलिस के नेतृत्व में चलाया गया। जांच के दौरान मोहम्मदपुर रोड किनारे तीन गिट्टी लदे वाहन खड़े मिले। टीम के पहुंचने पर किसी भी वाहन पर चालक मौजूद नहीं था।
*किसी के पास नहीं था चालान*
वहीं, गाड़ियों की नंबर प्लेट भी स्पष्ट नहीं थी। चेचिस नंबर के आधार पर जब वाहन की पहचान की गई, तो पाया गया कि किसी का भी वैध चालान नहीं है। खनिज विभाग द्वारा पोर्टल से की गई पुष्टि में यह साबित हो गया कि सभी वाहन अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन कर रहे थे। इसके बाद तीनों गाड़ियों को धर्म कांटा ले जाकर वजन कराया गया और फिर
भगवानपुरहाट थाना में जब्त कर सुरक्षित खड़ा कर दिया गया प्रशासन ने ओवरलोडिंग और अवैध खनन में लिप्त लोगों को कड़ी चेतावनी दी है कि ऐसी गतिविधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
*आरोपियों पर लगातार शिकंजा कसते जा रहा है प्रशासन*
भगवानपुरहाट तिहरे हत्याकांड के आरोपी बताए जा रहे शत्रुध्न सिंह पर लगातार प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। जिसके कारण उनकी मुश्किल बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही साथ उनके नजदीकी और संबंधियों पर भी इसका असर पड़ रहा है। इसी कड़ी में शनिवार की रात्रि में ओभरलोडेड ट्रक पर जिला खनन और परिवहन विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई को देखा जा रहा है। वही खनन और परिवहन विभाग के कार्रवाई उपरांत अन्य गिट्टी बालू के कारोबारियों में दहशत दिखाई दे रहा है। तथा सड़क किनारे लगाकर कर बालू का बिक्री करने वाले अधिकर कारोबारी अपने वाहन को सड़क किनारे से हटा लिए है।