बिहारलोकल न्यूज़
मॉडर्न सैनिक स्कूल मढौरा को मिला भारत स्काउट एण्ड गाइड (BSG) से मान्यता।
बच्चों का होगा शारीरिक एवं बौद्धिक विकास

मॉडर्न सैनिक स्कूल,मढौरा को 06/07/2025 को भारत स्काउट एण्ड गाइड से मान्यता मिली। अब इस स्कूल के बच्चे बी एसजी के प्रशिक्षक से प्रशिक्षण लेंगे। विद्यालय में पंच दिवसीय तथा सप्त दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा। छात्र-छात्राओं को सरकार के द्वारा प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इस प्रमाणपत्र का बहुत सी सरकारी नौकरियों में वेटेज मिलेगा। यह बच्चों के शारीरिक,मानसिक,व्यवहारिक तथा अध्यात्मिक विकास में कारगर सिद्ध होगा।मान्यता मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त की है।