बिहारलोकल न्यूज़
पानापुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया मशाल कार्यक्रम का उद्घाटन

पानापुर में आज दिनांक 5/7/2025 दिन शनिवार को पानापुर प्रखंड के सतजोरा मिनी स्टेडियम में CRC स्तर पर मशाल कार्यक्रम का आगाज हुआ!इस मशाल कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी ने द्वीप प्रज्वलित कर की । जिसमें पानापुर प्रखंड के सभी CRC के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।आज पहले दिन U H S बेलौर पानापुर सारण के ब्लेस कुमार (800 मीटर रेस), पिंकी कुमारी (800 मीटर रेस) और संजीत कुमार (लौंग जंप) में प्रथम स्थान प्राप्त किये। इसके अलावे बहुत सारे विद्यार्थी इस मशाल में भाग लिए।इस प्रकार के खेल कूद प्रतियोगिता से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।इस अवसर पर समन्वयक फैज अहमद,नंदू सिंह,अमित पांडेय,नवीन रविदास,मनोज सिंह,संतोष कुमार वर्मा,नीलू मिश्रा,अशोक कुमार आदि सहित सभी कोऑर्डिनेटर शामिल थे।