बिहारलोकल न्यूज़
सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले में विभिन्न जगहों पर चला जाँच अभियान

पुलिस मुख्यालय से मिले दिशा निर्देश के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा आज दिनांक- 24.06.2025 को सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिलांतर्गत विभिन्न थानों में भीड़-भाड़ वाले स्थान, होटल, धर्मशाला, लॉज, रेलवे स्टेशन आदि का विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है।
इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, सारण द्वारा भौतिक रूप से उपस्थित होकर वाहन चेकिंग किया गया व उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संदिग्धों पर विशेष नजर रखने एवं उनपर कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।