
तेजस्वी यादव मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बनियापुर के रामधनाव पहुंचे। श्री यादव रामधनाव के शहीद देव किशोर साह के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने घटना को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि शाहिद देव किशोर की शहादत को हमेशा याद किया जयेगा।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने डाढ़ीबाढ़ी भकुरा भिट्ठी सड़क का नाम शहीद के नाम पर रखने, गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र शहीद के नाम पर खोले जाने तथा प्रखण्ड मुख्यालय में शहीद की प्रतिमा लगाने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष ने मांगो को जायज बताया तथा इस दिशा में हर सम्भव प्रयास करने की बात कही। उन्होंने सभी मांगो को सदन में पुरजोर तरीके से रखने का अश्वाशन भी दिया। श्री यादव अपने निजी कोष से शहीद की पत्नी को सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से बात कर सकारात्मक आश्वासन दिया।श्री यादव का दिए गए समय से पहले पहुंचने के बावजूद भी भारी संख्या मे लोगो की हुजूम शामिल थी। मौके पर मुद्रिक यादव, बनियापुर विधानसभा के राजद के संभावित प्रत्यासी रितेश सिंह, संजय यादव, शक्ति सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, कन्हैया पहलवान, स्थनीय मुखिया प्रभुनाथ माझी, सहित भारी सख्या मे लोग शामिल थे।