सारण में पुलिस वाहन को मारी टक्कर, थानाध्यक्ष जख्मी; नशे में धुत ड्राइवर गिरफ्तार

शुक्रवार शाम करीब 4 बजे, सारण के अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 और खैरा थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ खैरा थाना कांड संख्या 86/25 के पर्यवेक्षण और घटनास्थल के निरीक्षण के लिए जा रहे थे। रामपुर मठिया स्कूल से थोड़ा आगे बढ़ते ही, सामने से आ रही काले रंग की एक सफारी कार ने लापरवाही से चलाते हुए, गलत साइड से आकर पुलिस मोटरसाइकिल में टक्कर मारने की कोशिश की।
पुलिस अधिकारियों ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने रुकने के बजाय जान मारने की नियत से गाड़ी की गति और बढ़ा दी और भागने लगा। इसी दौरान उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिस वाहन के पिछले हिस्से से टकरा गई, जिससे खैरा थानाध्यक्ष, पुलिस अवर निरीक्षक अणिमा राणा जख्मी हो गईं।
घटना के बाद, पुलिस बल की मदद से सफारी कार के ड्राइवर को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान वह पहली नजर में शराब के नशे में लगा। उसने अपना नाम प्रमोद कुमार, पिता-स्वर्गीय शिववचन राय, ग्राम-औली, थाना-रिविलगंज बताया।इस मामले में प्रमोद कुमार के खिलाफ खैरा थाना में कांड संख्या 125/25, दिनांक 14.06.25, धारा 281/125 (बी)/109 बीएनएस और 37 बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है