कराह में दो पक्षो में हुई झड़प में एक की मौत, डीएम एवं एसपी ने लिया जायजा

बनियापुर, थाना क्षेत्र के कराह दरगाही टोला में शुक्रवार की देर संध्या को दो गुटों के बिच आपसी झड़प हो गई। जिसमें चार व्यक्ति घायल हो गए। झड़प में घायल एक अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक 57वर्षीय रामशंकर प्रसाद बताये जाते है। पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है। कई थानो की पुलिस मौक़े पर मौजूद है।फिलहाल स्थिति सामान्य ह। घटना के संबंध में बताया जाता है की आपसी विवाद में शुक्रवार की देर शाम मारपीट हुई थी मारपीट के बाद स्थिति सामान्य हो गई थी फिर दोनों पक्षो से लाठी डंडे के साथ मारपीट शुरू हुई जिसमें चार लोग घायल हो गए।पुलिस देर रात चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।घटना की सूचना पर बनियापुर थाना पुलिस टीम, एसडीओ सदर और एसडीपीओ एकमा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं स्थिति को नियंत्रित किया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही तुरंत जिलाधिकारी, सारण और वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण घटनास्थल पर पहुंचे एवं स्थिति का मुआयना कर अधिकारी द्वय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।घटना के संबंध में पुछ-ताछ हेतु दोनों पक्षों से तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। घटनास्थल एवं आस-पास के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलो की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
दिन में हुई शांति समिति की बैठक
शनिवार को स्थानीय गाँव में प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में दोनों पक्षो के लोग उपस्थित हुए। साथ में क्षेत्र के बुद्धिजीवी लोग भी उपस्थित थे।