आंधी में गिरे आम चुनने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद, एसएसपी ने घटनास्थल का किया दौरा

मशरक थानांतर्गत ग्राम अरना में पूर्व में आंधी में गिरे आम चुनने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिस संदर्भ में दोनों पक्षों द्वारा मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। इसी क्रम में कल दिनांक 10.06.2025 को एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के घर जाकर मारपीट करने की घटना कारित की गई, जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल, छपरा में कराया गया। वर्तमान में उनकी स्थिति सामान्य है। इस संबंध में पीड़िता के फर्दब्यान के आधार पर मशरक थाना कांड सं0-263/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड के 01 नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की जाँच एवं दोषियों पर शीघ्र ही सख्त कानूनी कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने हेतु सारण पुलिस पूरी तरह सतर्क एवं संवेदनशील है।