Uncategorized
डॉ० सी० वी० रमण पब्लिक स्कूल/ गाजी गौरा (टेकनेवास) सिधवलिया
डॉ० सी० वी० रमण पब्लिक स्कूल गाजी गौरा (टेकनेवास) सिधवलिया में 21 और 22 जून को समर कैम्प का आयोजन होगा। विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्या रूपा सिंह ने बताया कि समर कैम्प में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता इन बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु काफी उपयोगी साबित होगा। प्राचार्या सिंह ने बताया कि इस समर कैम्प गणित क्विज,विज्ञान क्विज,हिंदी में पत्र लेखन,अंग्रेजी में पत्र लेखन, बिस्किट रेस प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता,म्यूजिक, चेस,कैरम बोर्ड ,बैलून ब्लास्टिंग रेस इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। श्री सिंह सभी अभिभावकों से निवेदन किया है कि वे अपने बच्चों के मनोबल को बढ़ाएं । इस समर कैम्प में अपने बच्चों को भाग लेने हेतु तत्पर करें।