बिहारराज्यलोकल न्यूज़
डीएवी पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों ने सैनिक स्कूल की परीक्षा किया उत्तीर्ण

डीएवी पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों ने एनटीए द्वारा आयोजित सैनिक प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। जिसमे एक छात्र बनियापुर कराह एक छात्र बारोपुर का एवं एक छात्र जगदीश पुर का है। डीएवी पब्लिक स्कूल के निदेशक धनंजय सिंह एवं सचिव प्रमोद सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया की छठ्ठे क्लास के लिए बारोपुर के मनोज सिंह का लड़का उज्वल कुमार, कराह नियामत टोला निवासी तारकेश्वर राय का पुत्र तन्मय राय ने सैनिक स्कूल के लिए सफलता अर्जित की है। वहीं नवे क्लास के लिए जगदीश पुर निवासी धीरेन्द्र कुमार गुप्ता का पुत्र अर्पित कुमार ने सफलता प्राप्त किया है।उन दोनों ने बताया की तीनो ही छात्र स्कूल के मेधावी छात्र हैं। उन्होंने कहा की स्कूल के अच्छे शिक्षकों द्वारा छात्रों को उचित मार्गदर्शन में पढ़ने से ऐसे परिणाम आते