डेरनी में रथ पर हाई टेंशन विद्युत तार के गिरने से दो भाई की मौत मौके पर हो गई है

डेरनी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रथ पर हाई टेंशन विद्युत तार के गिरने से दो भाई की मौत मौके पर हो गई है. वही रथ भी आशिंक रूप से जल गया है. घटना बीती देर रात्रि डेरनी थाना अंतर्गत पिरारी गांव स्थित ग्रामीण सड़क पर हुई है. मृत दोनों युवक सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के बसौता गांव निवासी वासुदेव सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार एवं उसका चचेरा भाई आलोक कुमार बताए गए हैं. दोनों शादी-विवाह वाले रथ पर ड्राइवर और खलासी क्या काम करते हैं.मृतक के मामा ज्योति कुमार प्रसाद ने बताया कि उसके दोनों भांजा रथ लेकर साटा में सिरसिया गांव आए हुए थे. जहां देर रात्रि बारात दरवाजे लगाने के बाद 1:00 बजे उनके घर पिरारी आए थे. घर के बाहर किसी से सड़क पर रथ के रुकते ही उसके ऊपर से गुजर रहा हाई टेंशन तार टूट कर रथ के ऊपर गिर गया और दोनों को संभालने का मौका नहीं मिला. जहां रथ के पहिए में आग पकड़ लिया वही करंट लगने से दोनो की मौत रथ पर ही हो गई.