बिहारराज्यलोकल न्यूज़
कट्टा लेकर गाँव में लहरा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बनियापुर थाना क्षेत्र के हुरहरा खुर्द गाँव में देसी कट्टा लेकर धमका रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया एवं एक युवक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवक हुरहरा खुर्द गाँव का आठइस वर्षीय कुमुद कुमार गुप्ता बताया जाता है। वहीं फरार युवक की पहचान उसी गाँव के तीस वर्षीय रंजीत सिंह के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए बताया है की पिछले रात दस बजे गस्ती के दौरान गुप्त सुचना प्राप्त हुई की हुरहरा खुर्द गाँव में दो युवक दसी कट्टा लेकर घूम रहे है एवं आम लोगों को डरा धमका रहे है। सुचना पर जब पुलिस टीम वहाँ पहुंची तो दोनों युवक पुलिस देख वहाँ से भागने लगे जिस पर पुलिस द्वारा एक को पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति की पहचान कुमुद कुमार गुप्ता के रूप में हुई। पकड़ाए व्यक्ति की जब पुलिस द्वारा तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा जो की गोली से लोडेड था बरामद किया गया। पकड़ाए व्यक्ति से जब पुलिस ने पूछताछ किया तो उसके द्वारा बताया गया की भागे हुए व्यक्ति उसी के गाँव के रंजीत सिंह है।पुलिस ने गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया है।