बिहारलोकल न्यूज़
सतुआ पंचायत के पूर्व मुखिया के पुत्र ने दसवीं बोर्ड में शानदार सफलता प्राप्त किया है

बनियापुर में सतुआ पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश साह एवं पूर्व मुखिया पार्वती देवी के पुत्र नीतीश कुमार ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा मे सैनिक स्कूल नालंदा मे सबसे ज्यादा 93.5% अंक प्राप्त कर सारण जिला का नाम रौशन किया है।
यह सुनकर नीतीश कुमार को बधाई देने वालों का तातां लगा हुआ है।स्थानीय लोगों ने नितीश की
उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं शुभ आशीर्वाद दिया है