छपरा जंक्शन पर 18 करोड़ रूपये की Gold के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

सोने की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर DRI (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की टीम ने छपरा रेलवे स्टेशन (Chhapra Junction) पर छापेमारी कर 20 किलो सोना (Gold) जब्त किया है। इस दौरान मुंबई के तीन तस्करों—राजेश कुमार, विजय और हितेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। बरामद सोने की कीमत खुले बाजार में करीब 18 करोड़ रुपए आंकी गई है।
कपड़ों के बीच छिपाया गया था सोना
DRI की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर मुंबई जाने वाली ट्रेन से भारी मात्रा में सोना लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने ट्रेन में बैठे तीनों तस्करों को पकड़ा। उनके ट्रॉली बैग की जांच करने पर उसमें कपड़ों के बीच छिपा कर रखे गए सोने के बिस्किट और आभूषण मिले।
नेपाल से लाई गई थी सोने की खेप
DRI सूत्रों के अनुसार, पकड़ा गया सोना नेपाल से तस्करी करके लाया गया था।
तस्करी का यह नेटवर्क मुजफ्फरपुर होते हुए हाजीपुर पहुंचा, जहां से यह मुंबई से आये तीन तस्करों को सौंपा गया। DRI की टीम ने लंबे समय से इस नेटवर्क पर नजर रखी थी और छपरा रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई कर तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा।मोबाइल से मिले अहम सुराग, पूछताछ जारी।

गिरफ्तार तस्करों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं। मोबाइल की जांच में तस्करी से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं। DRI की टीम अब इनकी पूछताछ के आधार पर नेटवर्क से जुड़े अन्य बड़े तस्करों की तलाश में जुटी है।