बिहारराज्यलोकल न्यूज़
चुनाव में एकजुट होकर राजद को वोट करें -अवध बिहारी चौधरी

चुनाव में एकजुट होकर राजद को वोट करें -अवध बिहारी चौधरी
बनियापुर,बिहार के विकास के लिए तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनना जरूरी है, सतरह माह के कार्यकाल में तेजस्वी ने बेरोजगारी सहित अन्य मामलों में जो काम किया है वह महा गठबंधन सरकार के विकासात्मक सोच को दर्शाती है बिहार विधान सभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने बनियापुर में राजद द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।सभा के शुरुआत में बनियापुर विधानसभा के संभावित राजद प्रत्याशी मुखिया रितेश सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचे तमाम राजद नेताओं का स्वागत किया।बनियापुर विधानसभा में आयोजित समाजिक न्याय परिचर्चा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एकजुट होकर राजद को वोट करने की अपील की, इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने राजद की घोषणाओं में शामिल माई बहिन मान सम्मान योजना, गैस सिलेंडर का दाम 500 रुपया करने के साथ ही 200 यूनिट फ्री बिजली देने वाली घोषणाओं पर जोर दिया। कार्यक्रम में राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुमित गुप्ता, राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण दास, कन्हैया पहलवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।