बिहारलोकल न्यूज़
देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ सारण का लाल रवितोष, 15 दिन पहले हीं घर से गया था ड्यूटी

देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए सारण जिले के दरियापुर प्रखंड स्थित बनवारीपुर गांव का लाल शहीद हो गया। पठानकोट बॉर्डर पर तैनात भारतीय सेना के जवान रवितोष कुमार (32 वर्ष), संदिग्ध परिस्थिति में शहीद हो गए। जैसे ही यह खबर रविवार की देर रात उनके परिवार को मिली, पूरे गांव में कोहराम मच गया।
रवितोष कुमार वर्ष 2011 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। देश सेवा का जज्बा उन्हें अपने पिता जयनाथ राय से विरासत में मिला था, जो खुद सेना से सेवा निवृत्त होकर गांव में रहते हैं। बहादुर बेटे की मौत की खबर ने पिता के जीवन की सबसे बड़ी उम्मीद को तोड़ दिया।