जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी को ट्रोल कर रहे लोग, महिला आयोग को देना पड़ा दखल

Pahalgam Attack: जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी को ट्रोल कर रहे लोग, महिला आयोग को देना पड़ा दखल
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इस पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कड़ा रुख अपनाते हुए हिमांशी के समर्थन में बयान जारी किया है. आयोग ने कहा है कि किसी महिला को उसकी वैचारिक सोच या व्यक्तिगत जीवन के आधार पर ट्रोल करना सही नहीं है.
हिमांशी नरवाल ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बयान दिया था कि लोगों को मुसलमानों और कश्मीरियों को निशाना नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने कहा था, ‘हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों और कश्मीरियों के पीछे पड़ें.’ इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनके इस बयान को लेकर उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया.
#PahalgamTerroristAttack #HimanshiNarwal #VinayNarwal #AajtakSocial #ATCard