नकली नोट का बंडल बनाकर भोले-भाले लोगों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का सारण पुलिस ने उद्भेदन किया है

यह गिरोह धोखाधड़ी के लिए तैयार करता था नकली नोट का बंडल और भोले-भाले लोगों को बनाया जाता था निशाना ; गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार
– नकली नोट का बंडल बनाकर भोले-भाले लोगों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का सारण पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस मामले में उस गिरोह के मुख्य सरगना समेत चार युवकों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि दाउदपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दाउदपुर बाजार में चार व्यक्तियों के द्वारा नकली नोट बनाने के आशय से कागज को नोट के आकार में नाप कर काटा जा रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दाउदपुर थाना टीम द्वारा दाउदपुर बाजार में उक्त बताए स्थल पर पहुंच कर छापामारी किया गया तो
छापामारी के क्रम में चार व्यक्तियों को कागज को नोट के आकार में नाप कर काटते पकड़ा गया. जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया. तत्पश्चात उक्त स्थल की तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में उक्त स्थल से 500 रुपये का नोट कागज के बन्डल के ऊपर रबर से लपेटा हुआ, एक अन्य 500 रुपए का नोट साइड में कागज के साथ रखा हुआ एवं 500 नोट के आकार में काटा हुआ कागज का बन्डल को विधिवत जब्त कर पकड़ाये चारो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के बांगर गांव निवासी अमित कुमार सिंह के द्वारा उन तीनों को फोन करके नोट के आकार में नापकर कागज को काटने हेतु बुलाया गया था और इसके बदले उनको पैसे दिया जाता था. पहले भी इनके द्वारा ऐसा काम किया गया है. इस संबंध में दाउदपुर थाना कांड सं0-100/25 दर्ज किया गया है. इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.उक्त छापेमारी में अमित सिंह के साथ स्थानीय थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी प्रवीण कुमार, आदित्य राज एवं गौरव कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से पांच सौ का नोट-02, दो सौ का नकली नोट-1, नोट के आकार में काटा गया कागज का टुकड़ा-350 पीस, एवं दो मोबाइल बरामद किया गया है. छापामारी टीम में दाउदपुर थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.