बिहारराज्यलोकल न्यूज़
बारात में कट्टा लहराने एवं फायर करने पर दो लडके गिरफ्तार

साहजितपुर थाना क्षेत्र के पिपरा बिनटोलिया में बारात में कट्टा लहराना एवं फायर करना दो लड़कों को भारी पड़ा, जहाँ पुलिस ने एक देशी कट्टा एवं गोली के साथ दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया हैं । गिरफ्तार दोनों लड़के जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बताये जाते हैं। घटना के संबंध में स.अ.निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया है की वे गुरुवार की रात्रि दो बजे गश्ती में थे तभी उन्हें सुचना प्राप्त हुई की पिपरा बिनटोलिया में दो लड़कों द्वारा बारात में कट्टा निकाल कर फायरिंग कर रहे हैं एवं दहशत फैला रहे हैं। सुचना पर जब पुलिस वहाँ पहुंची तो दोनों लड़के पुलिस देख कर भागने लगे। पुलिस ने उन दोनों को दौरा कर पकड़ लिया। जब उन दोनों के पास से तलाशी लिया गया तो एक देशी कट्टा गोली मोबाईल इत्यादि बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया की छपरा मुफ्फसील थाना क्षेत्र से बारात पिपरा बिंटोलिया में आयी थी जहाँ आर्केस्टा में नाच के दौरान उक्त युवकों द्वारा देसी कट्टा से फायरिंग करके लोगों में दहशत पैदा किया जा रहा था। जिसकी सुचना स्थानीय लोगों ने 112 पर पुलिस को दें दी। पुलिस ने लड़कों को गिरफ्तार कर लिया।