बिहारलोकल न्यूज़
सहाजितपुर में इलाजरत शिक्षक की मौत पर विद्यालयों में शोक,परिजनों में मातम

- बनियापुर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नरायण टोला कन्हौली मनोहर के शिक्षक का स्नान के क्रम मे गिर जाने के बाद ब्रेन हेमरेज हों जाने से पटना में इलाज के क्रम में मौत हो गयी है।जिसकी सूचना से विद्यालय सहित छात्र,छात्राओं ,शिक्षकों एवं परिजनों में मातम छा गया है।
इस संबंध में बताया गया है कि सहाजितपुर बाजार निवासी सर्वजीत चोधरी के पुत्र मनोज कुमार चौधरी 50 वर्षीय नव सृजित प्राथमिक विद्यालय नरायण टोला कन्हौली मनोहर के विशिष्ट शिक्षक थे। जो मार्निग स्कूल पकड़ने के लिए सुबह दरवाज़े पर स्थित शौचालय के चापाकल पर स्नान के लिए गए और वही गिर गए। कुछ मिनट बाद पत्नी ने देखा कि गिरे पड़े हुए है जहाँ एकत्रित परिवार ने उन्हे इलाज के लिए पटना ले जाया गया।इलाज के क्रम में शिक्षक ने दम तोड़ दिया,जिसके बाद घर मे कोहराम मच गया।उक्त शिक्षक अपने पिछे तीन बेटा और तीन बेटी छोड़ गए है जो अभी शिक्षारत है।बड़ा पुत्र प्रभात और पत्नी सावित्री देवी के चित्कार से लोगों का कलेजा फट जा रहा है। घटना पर छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों में शिक्षक के लिए शोक की लहर दौर पड़ी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम नाथ बैठा डीडीओ मो जलालुद्दीन, शिक्षक नेता विनोद राय, इंद्रजीत महतो, संजय यादव, कौशर अली, विजय साह सहित अन्य शिक्षकों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है,कहा है कि इस संकट की घड़ी मे संघ शोक संतप्त परिवार के साथ है।