खाकी मठिया बाजार पर प्रशासन ने बल प्रयोग कर हटाया अतिक्रमण

बनियापुर, प्रखंड के खाकी मठिया बाजार पर चेतावनी देने के बावजूद सड़क किनारे से अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर सीओ को बल प्रयोग करना पड़ा । बनियापुर पुलिस की मदद से सीओ बनियापुर ने गुरुवार को अतिक्रमण मुक्त कराया। लगभग दर्जनों दुकानों को सड़क किनारे से हटाया गया। सीओ दीनानाथ कुमार ने बताया कि सड़क के कालीकरण से दुकानें हटवाई गयी। वहीं नाले पर भी लगाए गए दुकानों को हटवाया गया। इसके बाद भी यदि कोई दुकानदार अपनी दुकानें नहीं हटाता है तो बुलडोजर लगा बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। सीओ ने बताया कि अतिक्रमण के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है। यात्रियों को जाम से भी जूझना पड़ता है। इसकी शिकायत कई बार स्थानीय लोगों ने दिया है। दुकानदार सड़क की जमीन पर दुकानें लगा रहे थे जिससे सड़क की चौड़ाई सिमट गई है। ऐसे में प्रतिदिन जाम की समस्या आम बन गयी है। इधर, दुकान हटाये जाने की कार्रवाई के दौरान पूरे बाजार में हड़कम्प मच गया। दुकानदार अपने सामानों को यहाँ वहां ले जा रहे थे। जिससे आफ़रा तफरी का माहौल कायम हो गया। दुकानदारों ने बताया कि शाम का समय दुकानदारी का था। इसी बीच अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान शुरू हो गया। जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा।इस अभियान में बनियापुर सीओ दीनानाथ कुमार, बनियापुर थानाध्यक्ष , राजस्व कर्मचारी सत्येंद्र सिंह, हरेंद्र साह सहित कई प्रशासनिक लोग मौजूद थे