नदी पर बंगरा गाँव में नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ का जलभरी के साथ हुआ विधिवत भव्य शुभारम्भ

बनियापुर प्रखंड के पैग़म्बरपुर पंचायत के नदी पर बंगरा गाँव में हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को श्रीराम जानकी लखन लाल प्राण प्रीतिष्ठा सह विष्णु महायज्ञ का भव्य शुभारम्भ किया गया। जहा 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलने वाला इस महायज्ञ का शुभारम्भ हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धांलुओं भक्तों की भीड़ के साथ वैदिक मंत्रोचरण से जलभरी की गयी।जलभरी कार्यक्रम के बाद जाने माने आचार्यो द्वारा भक्ति कार्यक्रम सहित भक्ति भजन गायक रमेश सजल का कार्यक्रम पहले दिन होगा। प्रतिदिन देश के महान आचार्य पंडितो द्वारा अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।बताया जाता है कि उक्त विष्णु महायज्ञ में बंगरा, बलुआ, पैग़म्बरपुर, हरपुर, खाकी मठिया, पिठौरी, हरिहरपुर, पुछरी सहित दर्जनों गांवो के श्रद्धालु भक्तो की भारी भीड़ जुटेगी। यज्ञ का आकर्षण का केंद्र रामलीला, झूला मेला लगा हुआ है। जय श्रीराम के मंत्रोचरण से इलाका का माहौल भक्तिमय बन गया।प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रम के आलावा आरती के बाद प्रसाद वितरण तथा आचार्य श्री उपेंद्र कृष्ण महाराज जी के द्वारा सतसंग का कार्यक्रम का आयोजन होगा।