बिहारलोकल न्यूज़

एक्सीडेंट में मौत के बाद लोग हुए उग्र, पुलिस पर किया हमला

दरोगा ने फायरिंग कर बचाई जान

बुधवार प्रातः करीब 09:00 बजे ग्राम- जहरी पकड़ी टोला केवारी कला, थाना- अमनौर, जिला- सारण में एक 18 चक्का ट्रक सें धक्का लगने के कारण आदित्य कुमार उम्र, 07 वर्ष, पिता-अभिजीत राय, साकिन जहरी पकडी टोला केवारी कला, थाना-अमनौर, जिला-सारण की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। उक्त सूचना पर अमनौर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची तथा वहाँ पर करीब 150-200 लोगों की भीड़ जमा थी, जो सड़क जाम किये हुए थे। अमनौर पुलिस पहुँच कर भीड़ को समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की बात कह रहे थे तब तक एकत्रित भीड़ उग्र हो गई तथा थाना वाहन के पास खड़े स०अ०नि० संजय कुमार के साथ मारपीट करने लगे। भीड़ काफी उग्र थी इसलिए उनके द्वारा आत्मरक्षार्थ दो राउंड हवाई फाइरिंग कर भीड़ को तितर-बितर किया गया। सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा 1 अन्य थाना के पुलिस बल के साथ पहुँचे तथा स्थिति पर नियंत्रण करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। ट्रक चालक को भीड से छुड़ा कर अमनौर थाना लाया गया। घायल स०अ०नि० संजय कुमार को पी.एच.सी. अमनौर से प्राथमिक उपचार बाद बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा / हाईयर सेंटर रेफर किया गया है। सड़क जाम हटा कर यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया गया है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है। निगरानी रखी जा रही है। पुलिस के कार्यों में बाधा उत्पन्न करने व हमला करने के संदर्भ में अलग से कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!