
जलालपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जलालपुर थाना कांड के चोरी गए ट्रक को जिन चोरो द्वारा चोरी किया गया था वे लोग अभी मुजफ्फरपुर- हाजीपुर मुख्य मार्ग स्थित रूप बसंत लाइन होटल के पास आने वाले हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बताऐ गए स्थान पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में जलालपुर थाना कांड संख्या में चोरी गए ट्रक को बरामद कर साथ ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस अभी रक्षा में लिया गया है। तत्पश्चात पकड़े व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो पकड़े व्यक्तियों द्वारा बताया गया की इस ट्रक को दिनांक 2 अप्रैल को जलालपुर सारण से चोरी कर लाए थे जिसके खरीद बिक्री हेतु हम लोग यहां आए हुए थे। इस अवैध कार्य में प्रयुक्त एक कार एवं एक मोटरसाइकिल को भी पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की विधिवत तलाशी ली गई एवं सभी को गिरफ्तार किया गया है।