
बनियापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्षउल्लास के साथ पार्टी का स्थापना दिवस मनाया
बनियापुर,पश्चिमी जिला इकाई के तत्वावधान मे पार्टी का स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।जहाँ भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित इस कार्यक्रम मे अध्यक्ष द्वारा पार्टी का ध्वज (झंडा ) फहराकर पार्टी के महापुरुषों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने पार्टी के इतिहास पर व्यापक विचार रखे।वही इस कार्यक्रम को लेकर जिला सहित बनियापुर मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय को सुसज्जित किया गया।मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामशंकर मिश्र शांडिल्य, चैतेन्द्र नाथ सिंह, अखिलेश प्रसाद, जिला महामंत्री संजय सहाय, संजीव मिश्रा, मंडल अध्यक्ष मनिभूषण दुबे, मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, शिवमंगल शर्मा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।