बिहारलोकल न्यूज़

सारण में धान रोपनी में किसानों को नहीं होगी पानी की किल्लत, सभी स्लूइस गेट होंगे एक्टिव जिलाधिकारी अमन समीर ने की बैठक

सारण के जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज जिले में “हर खेत को पानी” अभियान के तहत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य धान की रोपनी के इस महत्वपूर्ण समय में किसानों को सिंचाई की समुचित सुविधा उपलब्ध कराना था।बैठक में नहर प्रमंडल के सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी स्लूइस गेट को क्रियाशील रखें ताकि जल आपूर्ति में कोई बाधा न हो।जिलाधिकारी ने विशेष रूप से ध्यान दिलाया कि सारण नहर में पानी की कमी को लेकर कहाँ-कहाँ समस्या उत्पन्न हो रही है, इसकी स्पष्ट जानकारी दी जाए। साथ ही यह भी बताया जाए कि सिवान एवं गोपालगंज जिलों से किस प्रकार के समन्वय की आवश्यकता है।उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारी आज ही पत्र के माध्यम से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि वे स्वयं सिवान और गोपालगंज के जिलाधिकारियों से सीधे समन्वय स्थापित कर आवश्यक कदम उठा सकें।जिलाधिकारी ने कहा, “हमारा हरसंभव प्रयास है कि इस समय किसानों को धान की रोपनी के लिए नहर के माध्यम से भरपूर सिंचाई सुविधा मिले। कृषि उत्पादन बढ़ाने और किसान हित में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जाएगी।”

इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता – सारण नहर प्रमंडल (छपरा, एकमा, मढ़ौरा) तथा बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल के अधिकारी सहित अन्य तकनीकी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!