सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
बनियापुर, बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी नहर के पास बालू लदे खड़े ट्रक में धक्का लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के पिठौरी तख्त निवासी स्व. विनोदानन्द शर्मा का पुत्र राहुल कुमार शर्मा बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है की रविवार रात्रि ग्यारह बजे के आसपास एन एच 331 के पुछरी नहर के पास एक बालू लदा ट्रक खड़ा था तभी पीछे से बाइक पर सवार राहुल कुमार घर की तरफ जा रहे थे अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे लड़ गए। टक्कर के बाद वे वहीं पर गिर गए। स्थानीय लोग जब देखे तो उनलोगो ने पुलिस को सुचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाई। जहाँ डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को रात्रि में ही पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के परिजनों ने जब इस घटना के बारे में सुना तो हाहाकार मच गया। मृतक के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक बाहर में रहकर काम करता था। छुट्टी में घर आया था।