Uncategorized

पंचायत सचिव के साथ फोन पर दुर्व्यवहार और जूता से मारने की धमकी देनेपर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र की मुश्किलें बढ़ गई

दर्ज हुई एससी एसटी प्राथमिकी

पंचायत सचिव के साथ फोन पर दुर्व्यवहार और जूता से मारने की धमकी देने के मामले में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र की मुश्किलें बढ़ गई है। पंचायत सचिव संदीप कुमार ने पटना के एससी एसटी थाने में राजद विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ एफआईआर  दर्ज कराया है। इस एफआईआर में दुर्व्यवहार करने और धमकी देने जैसे आरोप लगाए गए हैं। एफआईआर दर्ज करने के बाद पटना की एससी एसटी थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताते चलें की मनेर से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र का एक कथित मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग इंटरनेट की गलियों में आग की तरह फैल रहा है। वायरल हो रहे इस ऑडियो में वह एक पंचायत सचिव को जूते से मारने की धमकी देते सुने जा रहे हैं। हालांकि, न्यूज़4नेशन इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन रिकॉर्डिंग की चर्चा चौक-चौराहों से लेकर सोशल मीडिया की दीवारों तक पर गूंज रही है।वायरल ऑडियो की शुरुआत में एक शख़्स जो खुद को भाई वीरेंद्र बताता है सराय बलुआं के पंचायत सेवक को फोन करता है। जैसे ही सामने वाला व्यक्ति “हां, बोलिए” कहता है, विधायक महोदय का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है। वे गर्जते हुए कहते हैं, “तुम मुझे जानते नहीं हो! मैं तुम्हें जूते से मारूंगा! तुम्हें प्रोटोकॉल का ज्ञान नहीं है?”इस धमकी के बाद पंचायत सचिव भी पीछे नहीं हटते। वे जवाब में वही तेवर अख़्तियार कर लेते हैं और बात करने के सलीके पर विधायक को उल्टा नसीहत देने लगते हैं। यह वार्तालाप कुछ ही पलों में “तू-तू, मैं-मैं” में बदल जाता है, और आवाज़ें जो गूंज रही थीं, अब वायरल हो चुकी हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!