मशरख में बच्चों के विवाद ने लिया तूल, दो पक्षों में झड़प -एक घायल
दोनों पक्षों से कुल 10 लोगों को हिरासत में

बीती रात मशरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला वार्ड नंबर 6 में बच्चों के बीच मामूली विवाद ने अचानक तूल पकड़ लिया, जिसके बाद दो पक्षों में कहासुनी के बाद हल्की झड़प हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है, जिसका प्राथमिक उपचार मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद की सूचना मिलते ही मशरक थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। एहतियातन क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है,ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।दोनों पक्षों से कुल 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। पुलिस द्वारा घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है और विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। घटना के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा एवं मशरक ने संयुक्त रूप से घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने घायल व्यक्ति का हालचाल जानने हेतु मशरक अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों एवं परिजनों से बातचीत की।अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की सामाजिक अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घटना के बाद इलाके में स्थिति सामान्य बताई जा रही है।