Uncategorized
गरखा में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल पर किया बवाल तो पहुंचे एसएसपी

सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्या के बाद घटनास्थल पर परिजन और आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल करना शुरू कर दिया. दिनदहाड़े गोली मारकर इस हत्या के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है. वहीं सूचना के बाद गड़खा थाना अध्यक्ष जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. वहीं घटनास्थल पर बवाल को देखते हुए सारण एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं.
युवक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र निवासी सुदर्शन मांझी के 35 वर्षीय पुत्र लव कुश मांझी के रूप में की गई है. हत्या क्यों और कैसे हुई फिलहाल इसकी जांच हो रही है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह गांव में ताड़ी बेचता था और ताड़ी बेचने व पीने के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. समाचार प्रेषण तक घटना स्थल पर बवाल जारी था. वही पुलिस लोगों को समझाने बुझाने और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.