एकमा थाना अंतर्गत पूर्व के विवाद में हुए रौशन सिंह हत्याकांड का सफल उभेदन
घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

एकमा थाना अंतर्गत पूर्व के विवाद में हुए रौशन सिंह हत्याकांड का सफल उभेदन, घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दिनांक-20.07.2025 को एकमा थानान्तर्गत ग्राम- हंसराजपुर निवासी रोशन सिंह को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर देने की घटना कारित की गई थी। इस संबंध में एकमा थाना कांड सं0-277/25, दिनांक-21.07.25, धारा-103 (1)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त उपेन्द्र कुमार महतो, पिता-मनोज महतो, साकिन चट्टी, थाना-एकमा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया कि पूर्व में मृतक रौशन सिंह के साथ किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ था, जिसके कारण गिरफ्तार अभियुक्त एवं उनके साथियों द्वारा रौशन सिंह की हत्या कर दी गयी। इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी / अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
1. उपेन्द्र कुमार महतो, पिता-मनोज महतो, साकिन चट्टी, थाना-एकमा, जिला-सारण।
> गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
1. एकमा थाना कांड सं0-140/22, दिनांक-14.04.22, धारा-341/323/324/307/504/
506/34 भा०द०वि० ।
2. एकमा थाना कांड सं0-383/23, दिनांक-07.09.23, धारा-341/323/384/386/504/
506/34 भा०द०वि० ।
3. एकमा थाना कांड सं0-199/24, दिनांक 30.05.24 धारा-386/506/34 भा०द०वि० । (अन्य आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।)
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकरी/कर्मी :-थानाध्यक्ष, एकमा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।