बिहारराज्यलोकल न्यूज़
डीएवी पब्लिक स्कूल में कैंसर सुरक्षा को लेकर बच्चों को किया गया जागरूक

बनियापुर,प्रखंड के सुप्रसिद्ध विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में कैंसर सुरक्षा के बारे में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना से कैंसर के विभागाध्यक्ष डॉ जगजीत पाण्डेय सहित विद्यालय निदेशक धनंजय कुमार, सचिव प्रमोद सिंह, प्राचार्य अमन सिंह एवं विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहे।
डॉ जगजीत पाण्डेय ने विद्यालय के बच्चों को कैंसर के बारे में जागरूक किया। कैंसर के शुरुआती लक्षण, कैंसर के प्रकार तथा अलग-अलग स्टेज पर कैंसर का क्या उपचार है उसके बारे में भी जानकारी देते हुए डॉ जगजीत पाण्डेय ने बताया कि कैंसर से घबराने या डरने के बजाय उसका समुचित उपचार करना चाहिए।साथ ही साथ उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को उनके पढ़ाई के क्षेत्र में ध्यान देने को कहा और यह बताया कि सच्ची मेहनत कभी भी व्यर्थ नहीं होती।विद्यालय निदेशक धनंजय कुमार एवं सचिव प्रमोद सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम को संबोधित किया और बताया कि डॉ जगजीत पाण्डेय के इस अभियान के तहत हर वर्ग के लोगों में कैंसर को लेकर जागरूकता उत्पन्न होगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय निदेशक धनंजय कुमार एवं सचिव प्रमोद सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मंच संचालन, स्वागत संबोधन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य अमन सिंह ने किया।