छपरा में ट्रेन से कटकर कम्प्यूटर शिक्षक की मौत
चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुआ हादसा

छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के पश्चिमी रेलवे ढाला संख्या 51 के समीप ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में गिरकर एक शिक्षक की मौत हो गई. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार शिक्षक ढाला पर बस से उतरने के बाद रेलवे ढाला के समीप रेंग रही ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करने लगे. हालांकि स्थानीय लोगों ने उन्हें रोका लेकिन चढ़ने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे कटकर मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद मृतक की पहचान बलिया जिला के फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत निघरिया नई बस्ती निवासी स्वर्गीय सुभाष चंद्र वर्मा के 47 वर्षीय पुत्र अंजनी कुमार वर्मा के रूप में की गई.जिनकी पोस्टिंग सिवान जिला के भगवानपुर हाट स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़कागांव में थी. जहां, वह कंप्यूटर शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.