Uncategorized
छपरा के बसहिया गाँव में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

बिहार में सारण जिले में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बसहिया गांव निवासी तारकेश्वर सिंह की पत्नी रुक्मणि देवी (60) अपने घर के समीप सड़क पार करते समय अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।