छपरा कचहरी स्टेशन पर चाकूबाजी की घटना में एक टोटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

छपरा-सोनपुर रेल खंड के छपरा कचहरी स्टेशन पर चाकूबाजी की घटना में एक टोटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुरवा गांव निवासी साधु राय का 25 वर्षीय पुत्र विजय कुमार राय बताया जाता है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में जख्मी ने बताया कि वह अपनी टोटो लेकर कचहरी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर गया था, जहां प्लेटफार्म संख्या तीन पर दो टोटो चालक आपस में मारपीट कर रहे थे. वह बीच बचाव करने पहुंचा. जहां, प्लेटफार्म से वह टोटो के पास जा ही रहा था, तभी एक स्मैकी युवक के द्वारा चाकू से उसके उपर हमला कर दिया गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं इस घटना के बाद टोटो चालकों के द्वारा इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. हालांकि देर शाम तक जीआरपी सदर अस्पताल नहीं पहुंची थी. जिसके कारण प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है.