04 घंटे के भीतर भगवानबाजार थानान्तर्गत चाकूबाजी की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

04 घंटे के भीतर भगवानबाजार थानान्तर्गत चाकूबाजी की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
आज दिनांक-28.07.25 को भगवानबाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत नई बाजार में पूर्व के विवाद को लेकर सुबोध सिंह एवं बजरंगी मियां के द्वारा सेराज खान, पिता-मुन्ना खान, साकिन-नई बाजार, थाना-भगवानबाजार, जिला-सारण के साथ गाली-गलौज एवं झड़प की गयी। इसके उपरांत सुबोध सिंह द्वारा सेराज खान को चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया है। आस-पास के लोगों के द्वारा जख्मी को इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती करवाया गया।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही भगवानबाजार थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा सदर अस्पताल पहुँच कर जख्मी का फर्दब्यान प्राप्त किया गया। जिसके उपरांत जख्मी के फर्दब्यान के आधार पर 02 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध भगवानबाजार थाना कांड सं0-433/25 दर्ज किया कर अनुसंधान एवं अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड में संलिप्त दोनों अभियुक्तों को कांड कारित करने के 04 घंटे की भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पत्ता :-
1. सुबोध सिंह, पिता-अमरूद्धी सिंह, सकिन-कटरा नेवाजी टोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण। 2. बजरंगी मियां, पिता-बुढ़ा मियां, साकिन-इनई बाजार छोटी मस्जिद, थाना-भगवानबाजार,