सिधवलिया (गाजी गौरा टेकनेवास)
सिधवलिया(गाजी गौरा टेकनेवास) डॉ० सी० वी० रमण पब्लिक स्कूल में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर योग प्रशिक्षण के साथ साथ शुरू हुआ समर कैम्प शुरू ! यह समर कैम्प 21/6/2025 से दिनांक 22/6/2025 तक चलेगा। इस समर कैम्प में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता और एक्टिविटी में बच्चें भाग ले रहे है। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रूपा सिंह ने बताया कि आज समर कैम्प का पहला दिन था जिसका प्रारंभ योग प्रशिक्षण से किया। बच्चें काफी संख्या में भाग लिए थे ।आज मैथ्स ओलंपियाड का आयोजन भी किया गया। जिसमें बहुत सारे विद्यार्थी सफल हुए! कुछ विद्यार्थियों का नाम इस प्रकार है राजा कुमार सिंह (वर्ग 8 वीं),दीपांशु पांडेय (वर्ग 8 वीं),आदित्य कुमार सिंह (वर्ग तीसरा),आस्था कुशवाहा( वर्ग 6वीं),शिवानी सिंह (वर्ग 6 वीं),पवन कुमार साह( वर्ग 1), आयुष कुमार राम ( वर्ग 1ला), आशुतोष कुमार पांडेय( वर्ग 2रा ), अनूप कुमार साह ( वर्ग 2 रा ),अभिषेक कुमार पांडेय( वर्ग 2 रा ) और करण कुमार साहनी ( वर्ग 3 रा) इन सभी सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा! इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नंदू सिंह,प्राचार्या रूपा सिंह,सहायक शिक्षक विंदा शर्मा,विक्की श्रीवास्तव, भी सिंह,पूजा यादव ,निलेश चौहान और गार्ड राम चंद्र यादव ने बच्चों को आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रशिक्षण भी दिए।