प्रा. विद्यालय बेलौर पानापुर की शिक्षिका का हुआ विदाई समारोह
बच्चों के आँखों से छलके आंसू

25/6/2025 दिन बुधवार को शिक्षिका कुमारी किरण की हुई विदाई।प्राथमिक विद्यालय बेलौर पानापुर सारण में शिक्षिका कुमारी किरण की विदाई समारोह में शामिल विद्यार्थी और शिक्षक नहीं रोक पाए आंसू ! कुमारी किरण की इस विदाई समारोह में लगभग पाँच सौ से भी ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए। वर्ग दशम की छात्रा निहुति रजक ने अपनी विदाई गीत के द्वारा सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।सहायक शिक्षक विजय कश्यप ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कुमारी किरण ने लगभग 18 वर्षों तक अध्यापन का काम की जो बहुत ही सराहनीय रहा और उनका ट्रांसफर प्रथमिक विद्यालय साहेबगंज जिला मुजफ्फरपुर में हुआ है।इस अवसर पर सहायक शिक्षक ओमप्रकाश मांझी,विकास कुमार,विजय राय,अमित कुमार पांडेय,सूर्यांश यादव,नंदू सिंह,संतोष कुमार वर्मा,सत्येंद्र कुमार साहनी, ज्ञान दुबे ,आदित्य कुमार सिंह,नीलू मिश्रा, प्रिया सिंह,खुशबू कुमारी,रीना कुमारी,आकांक्षा कुमारी सहित सभी शिक्षकगण मौजूद थे।⇓