बिहारलोकल न्यूज़

पानापुर थानान्तर्गत विशेष समकालीन अभियान में कुल 724.320 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई,

दिनांक-24.06.25 को पानापुर थानान्तर्गत अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध विशेष समकालीन महाअभियान में सफल आसूचना संकलन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम बेतौरा में छापामारी कर कुल-724.320 ली० विदेशी शराब की भारी मात्रा बरामद हुई। वहीं मौके-ए-वारदात से अवैध शराब कारोबार के परिवहन में संलिप्त 01 चारपहिया वाहन एवं 01 मोबाइल को जप्त किया गया है। इस संबंध में पानापुर थाना कांड सं0-212/25, दिनांक-24.06.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम दर्ज किया गया है। कारोबार में

संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। > जप्त सामानों की विवरणी :-

1. विदेशी शराब- 724.320 लीटर

2. स्कॉर्पियो – 01

3. मोबाइल-01

> छापामारी दल में शामिल सदस्य:-

थानाध्यक्ष, पानापुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!