मशरख के लखनपुर में दिनदहाड़े साइबर कैफे में 60 हजार की लूट, कट्टा से फायर कर भागे अपराधी

मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर बाजार पर देशी कट्टा से लैस अपराधियों ने साइबर कैफे में घुस हथियार भिड़ा नगदी लूट लिए। ग्रामीणों के द्वारा फोटो विडियो खींचने को आगे आने के दौरान फायर करते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की घटना होने से इलाके में भय व्याप्त हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी, डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर मनीष कुमार साहा और थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, पानापुर थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अधिकारियों ने घटनास्थल पर संचालक और घटना के समय उपस्थित ग्रामीणों से पूछताछ की।जांच में जुटी पुलिस बताया कि उनकी लखनपुर बाजार के बीचोंबीच मां इन्टरनेट सर्विस के नाम से साइबर कैफे चलता है जिसमें उनके भाई अमरनाथ कुमार चलाते हैं। उसी साइबर कैफे पर 2 बाइक पर सवार 6 अपराधियों प्र ने साइबर कैफे में घुस 60 हजार नगदी और 2 मोबाइल लूट लिए और देशी कट्टा से फायर करते हुए फरार हो गए। घटना को सूचना पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। डीएसपी अमरनाथ ने कैफे संचालक और स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि अपराधियों का मनोबल इतना चढ़ा था कि आस पास के लोगों ने फोटो खींचने के लिए मोबाइल निकाला कि फायर कर दिया जिससे आस पास के लोग जान बचाकर भाग खड़े हुए और अपराधी बाइक पर सवार होकर गोपालगंज के दियर इलाके की तरफ फरार हो गए।