डोरीगंज थाना क्षेत्र से एक छात्र को धार्मिक भावना भड़काने वाले सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार

सारण के डोरीगंज थाना क्षेत्र से एक छात्र को धार्मिक भावना भड़काने वाले सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान धीरज कुमार (25), पिता द्वारिका राम, ग्राम मुसेपुर, थाना डोरीगंज के रूप में की गई है। धीरज पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष को टारगेट करते हुए आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया।
यह मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो तेजी से वायरल हुआ और स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कल पुलिस से की। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुमार आशीष ने बताया कि जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया, साइबर सेल और जिला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की। जांच में पता चला कि यह वीडियो धीरज कुमार की सोशल मीडिया आईडी से पोस्ट किया गया था।
इस मामले में अवतारनगर थाना में कांड संख्या 173/25, दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196(2) और 197(2) BNS के साथ-साथ IT एक्ट की धारा 67(C) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धीरज कुमार को आज उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और उसके द्वारा की गई आपत्तिजनक पोस्ट को सोशल मीडिया से डिलीट भी करवा दिया गया है।
SSP कुमार आशीष ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में पुलिस की सख्ती जारी रहेगी और किसी को भी सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली, भड़काऊ या समाज में वैमनस्य फैलाने वाली पोस्ट या वीडियो का निर्माण या प्रसार न करें। ऐसा करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य कठोर धाराओं के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर सतर्क नजर बनाए हुए है और भविष्य में भी ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।