
छपरा के नगर थाना को गुप्त सूचना मिली कि थानान्तर्गत अड्डा नं0-02 के पास झाड़ी में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल छुपा कर रखा गया है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस टीम द्वारा टीम गठित कर संदर्भित स्थल पर पहुँच कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त स्थल से चोरी के 10 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। साथ ही उक्त स्थल से 110 ली० देशी शराब भी बरामद किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड सं0-363/25, दिनांक-23.06.25, धारा-317 (5) बी०एन०एस० एवं 30 (ए) बि०म०नि०उ० दर्ज किया गया है। गिरहो में संलिप्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
1. मोटरसाइकिल-10, 2. देशी शराब-110 ली०
1. थानाध्यक्ष नगर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी / कर्मी।
2. एएलटीएफ टीम।
नगर थाना अंतर्गत बाईक गश्ती,ALTF एवं नगर थाना टीम के संयुक्त छापामारी में 10 मोटरसाइकिल एवं 110 लीटर देशी शराब बरामद ।