बिहारराज्यलोकल न्यूज़
विद्युत स्पर्शाघात से एक किशोर की अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत ; परिवार में मातम

छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुना टोला गांव में बिजली का करंट लगने से एक किशोर बेहोशहो गया, जिसकी मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई. सदर अस्पताल में डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया। मृत किशोर शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमुना टोला गांव निवासी शत्रुघ्न राय का 17 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार बताया जाता है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि वह घर के समीप ट्रांसफार्मर के पास गाड़ी धो रहा था कि तभी विद्युत पोल में करंट प्रवाहित हुआ जिसके बाद वह उसकी चपेट में आ गया।