बिहारलोकल न्यूज़
स्वयंसेवक संघ के 100वर्ष पूरे होने पर गौरी शंकर नाथ मन्दिर बेरुईं में हर हर महादेव शाखा का शुभारंभ हुआ

बनियापुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा सोमवार को 100वर्ष पूर्ण होने पर बनियापुर हर मंडल में शाखा खोलने के उद्देश से आज सोमवार गौरी शंकर नाथ मन्दिर बेरुईं में हर हर महादेव शाखा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला सह कार्यवाह प्रहलाद चौरसिया, खंड कार्यवाह संजय सिंह सहित भाजपा नेता रामाशंकर मिश्रा शांडिल्य, शशिभूषण सिंह, दिनेश सिंह, पूर्व मुखिया मनोज सिंह सह पैक्स अध्यक्ष, टुनटुन सिंह, उपेंद्र सिंह, श्रीकांत सिंह, राजेश सिंह, गुड्डू सिंह, बीडीसी प्रतनिधी नकुल सिंह, मंटू सिंह, डॉo बिजेंद्र सिंह, उपेंद्र गिरि,
समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शाखा के शुभारंभ के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि शाखा में आने से व्यक्ति में देश, समाज एवं परिवार के प्रति जागरूकता बढ़ती है और उसमें संस्कार विकसित होते हैं। इस दौरान स्वयंसेवकों ने संघ की परंपरा के अनुसार विभिन्न शारीरिक और बौद्धिक गतिविधियों में भाग लिया।