बनियापुर के डाढ़ीबाढ़ी में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार मां और पुत्र को रौंद दिया

डाढ़ीबाढ़ी में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार मां और पुत्र को रौंद दिया। घटना में वृद्ध मां की मौत हो गयी। जबकि पुत्र गम्भीर रूप से जख्मी हो गया जिसका उपचार रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में किया जा रहा है। मृत महिला थानाक्षेत्र के चांदपुर निवासी बनारसी पंडित की पत्नी 70 वर्षीय धन्ना देवी है। जख्मी पुत्र बालेश्वर पंडित है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक और खलासी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशितों ने सड़क जाम करने का प्रयास भी किया। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया। पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। वहीं ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। इधर, महिला के मौत के बाद घर में मातम पसरा है। परिजन महिला की मौत से सदमे में है। वृद्ध महिला एक शादी में शामिल होने अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर अपने सम्बंधी के घर जा रही थी।