बिहारबिहारलोकल न्यूज़
बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने छपरा में विभिन्न जगहों पर गए।

छपरा में शनिवार को बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह बबलू का कार्यक्रम रहा जहाँ उन्होंने विगत 27 मई को समाजसेवी सह व्यवसायी अमरेंद्र सिंह एवं उनके सहयोगी शंभू सिंह की गोली मारकर हत्या के बाद मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलु ने परिजनों को उचित न्याय दिलाने का भरोसा देते सभी आरोपित की जल्द गिरफ्तारी होने का आश्वासन दिया।बाद में मंत्री प्रभुनाथ नगर में सुनील सिंह के आवास पर भी गए।इस अवसर पर युवराज सुधीर सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.