Uncategorized
अगर नहीं कराये है हथियार का सत्यापन, तो करा लें अन्यथा रद्द और जप्त होगा हथियार।

छपरा,बिहार विधान सभा आम चुनाव-2025 को लेकर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सारण जिला के विभिन्न थानों में निर्गत आर्म्स लाईसेंस एवं लाईसेंस धारियों का भौतिक सत्यापन दिनांक-11.04.25 से 25.04.25 तक निर्धारित की गयी थी। कई शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा अपने आर्म्स का सत्यापन नहीं कराया गया है, उन शस्त्रधारकों को पुनः एक मौका देते हुए दिनांक-13.05.25 से 27.05.25 तक संबंधित पुलिस पदाधिकारी / दण्डाधिकारी की उपस्थिति में अपने आर्म्स का सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे। समय सीमा के अन्तर्गत अपने आर्म्स का सत्यापन नहीं कराये जाने की स्थिति में शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित करते हुए रद्द करने एवं आग्नेशास्त्र को जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।