
जिले में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार असामाजिक तत्वों में भय उत्पन्न करने, बेहतर विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु जिलांतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग_मार्च निकाली गई है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा-2 एवं अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।