सहवां में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी जिसमें 01 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-2, अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरक एवं इसुआपुर थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। इस संबंध में 01 व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिया गया है, जिनसे घटना के विषय में आवश्यक पूछताछ की जा रही है। घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जाँच की जा रही है। शीघ्र ही दोषियों पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। घटना के त्वरित उभेदन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है