बिहार
दलित बस्ती में हुई आगलगी से हजारों की सम्पत्ति जलकर राख

बनियापुर, स्थानीय थाना क्षेत्र के पूछरी वार्ड संख्या पांच में अचानक हुई आगलगी की घटना से दलित बस्ती के एक व्यक्ति के घर में रखे खाने पिने की सामग्री सहित हजारों का सामान जल गया। बाद में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक बगल के दो कठा खेत मे लगी गेहूं की फ़सल जल कर राख हो गयी।
घटना के संबंध मे बताया जाता है कि राजेंद्र राम के घर में अचानक आग लग गयी जहाँ काफी प्रयास के बावजूद घर मे रखे अनाज, बिछावन, कपड़ा, कागजात सहित दो बकड़ी झूलस गयी। वही बगल के तुलसी राम के खेत मे फैली लपट से दो कट्ठा गेहूं में आग लग गयी जिससे गेहूं जल कर राख हो गया।जिस घटना की जानकारी स्थानीय सीओ को दे दी गयी है।